Nov 21, 2024
LOCAL NEWS

भगानी में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर संपन्न

भगानी विद्यालय में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर संपन्न

से.नि. शिक्षा उप निदेशक गोरखनाथ चौधरी   रहे मुख्यातिथि, बच्चों का उत्साह बढ़ाया

न्यूज़ देशआदेश

गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय व मा विद्यालय में वीरवार को 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हुआ।यह शिविर 17 नवम्बर से आरंभ होकर 23 नवम्बर तक दिन रात रहा।

इस समापन समारोह मे सेवा निवृत्त शिक्षा उप निदेशक गोरखनाथ चौधरी मुख्यातिथि के रूप मे पधारे। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामपाल चौधरी, विद्यालय परिवार व NSS वालंटियर ने मुख्यातिथि का फूलमाला पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानचार्य उप प्रधानाचार्य तथा अन्य अधयापकों के द्वारा मुख्य अतिथि को शाल तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

मुख्यातिथि ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें सन्देश दिया कि वे किस तरह NSS की सेवा करते हुए राष्ट की सेवा में योगदान दे सकते है।

बच्चों ने नाटी तथा भंगड़ा डाल कर खूब मनोरंजन किया।

प्रोग्राम ऑफिसर एल आर कांटा व अनिता ठाकुर ने जानकारी दी कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर बहुत से प्रोजेक्ट वर्क सम्पन किए।

 विधालय परिसर की सम्पूर्ण सफाई की गई,फूलों की क्यारियां बना गई, परिसर के चारों और लगे पेड़ों के तने पर सफेद रंग लगाया गया। 

किचन गार्डन तैयार किया गया और स्टेज के साथ लगे मलवे के ढेर को हटा कर स्पोर्ट्स रूम की नींव बना कर उसकी भराई की।

इसके अतिरिक्त वन विभाग के सौजन्य से NSS के स्वयं सेवकों ने अम्बोया खाले के साथ लगते एक प्लांटेशन का भ्रमण किया।

जहां बच्चों को एक महिला स्वयंसहायता समूह ने जानकारी दी कि उन्होंने 8 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधे लगाकर उनकी रक्षा करके घने जंगल मे बदल दिया है।

उन्होंने बच्चों को बताया कि उन्हे भी पेड़ों को बचाने और नए पौधे लगाने का कार्य करना चाहिए।वन विभाग के DFO और अन्य अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे।

बच्चों को जलपान भी करवाया गया। बच्चों ने जाते हुए भगानी गांव से कूड़ा इकट्ठा किया तथा सफाई जागरूकता रैली निकाली।

विभिन्न विभागों से हर दिन दोपहर बाद आर पी को बुलाया गया उनके द्वारा बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी देकर उनका ज्ञान वर्धन किया गया। योग ,मास पिटी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हर दिन किया गया।

इस कार्यक्रम में Dr गोपी चंद , सारिका गुप्ता, अंजली सिंघला,राजेश पुंडीर गुरमीत सिंह व अन्य सभी अध्यापक विशेष रूप से मौजूद रहे।

प्रोग्राम ऑफिसर एल आर कांटा ने कहा कि इस कैम्प को सफल बनाने में प्रधानाचार्य सहित सभी स्टाफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा और बच्चों ने भी तन मन धन से कार्य किया।