एक स्विफ्ट कार (यूके 07 जेड-9695) गहरी खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत
ठियोग के बलसन में कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत
तीनों मृतक उत्तराखंड के, लेकिन पहचान नहीं हो पाई, मामला दर्ज कर छानबीन शुरू
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में ठियोग पुलिस थाना के अंतर्गत मंगलवार को बलसन क्षेत्र में एक कार खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतक उत्तराखंड के बताए जा रहे हैं, लेकिन अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
ठियोग थाने के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि बलसन क्षेत्र में धनाट के बंध ढांक के पास मंगलवार अपराह्न 4 बजे एक स्विफ्ट कार (यूके 07 जेड-9695) सड़क से नीचे करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
लोगों से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से कार सवार तीनों लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। डीएसपी सिद्धार्थ ने बताया कि मृतक उत्तराखंड के रहने वाले हैं, लेकिन अभी इनकी पहचान की जा रही है।