Sep 16, 2024
CRIME/ACCIDENT

चिट्टे के मामले में दिल्ली से एक और विदेशी गिरफ्तार

चिट्टे के मामले में दिल्ली से एक और विदेशी गिरफ्तार

 सिरमौर के तीन युवाओं की निशानदेही पर पुलिस नाइजीरियन को लेकर पहुंच यहां

देशआदेश न्यूज़

पुलिस ने चिट्टे के मामले में दिल्ली से एक और नाइजीरियन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

यह कार्रवाई हाल ही में चिट्टे के संबंध में गिरफ्तार सिरमौर जिले के तीन युवाओं की निशानदेही पर की है। जिसमें पुलिस नाइजीरियन को लेकर सोलन पहुंच गई है।

अब इसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। एक माह में पुलिस की ओर से चिट्टे के मुख्य सरगना, दो नाइजीरियन सहित अन्य 12 सप्लायर को गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

यह आरोपी पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के हैं, जिनके संपर्क में प्रदेश समेत सोलन के करीब 300 युवा हैं, जोकि चिट्टे का प्रयोग और बेचने का काम करते हैं। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

 

पुलिस जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को सोलन पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली विजय सप्रा, अमरजीत सिंह व विपुल शर्मा से 25.24 ग्राम चिट्टा बरामद किया था।

इन तीनों से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने 23 जुलाई को पहला नाइजीरियन दिल्ली से गिरफ्तार किया था।

वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने लोअर बाजार सोलन में जिला सिरमौर के रोहित, गौरव व निखिल 8.78 ग्राम चिट्टा बरामद किया था।

इन आरोपियों में से एक आरोपी गौरव जीरकपुर, पंजाब में एनडीपीएस एक्ट के केस में गिरफ्तार हो चुका है और अभी जमानत पर बाहर है।

इस चिट्टा के सप्लायर को पकडऩे के लिए सोलन पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई। जिसने दिल्ली जाकर आरोपी नाइजीरियन के ठिकाने का पता लगाकर दबिश दी और आरोपी नाइजीरियन जोसेफा उनेका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे सोलन लेकर पहुंच गई है।