Sep 8, 2024
LOCAL NEWS

चंद पल में ही मुस्ताक की रियाशी झोपड़ी जलकर राख: प्रधान

चंद पल में ही मुस्ताक की रियाशी झोपड़ी जलकर राख: प्रधान

लगभग 4 लाख रु तक  का नुकसान का अनुमान 

देशआदेश

विकास खण्ड पांवटा की ग्राम पंचायत अजौली के अंतर्गत पड़ने वाले गांव जंबू खाला गुज्जर बस्ती में अचानक आग भड़कने से मुस्ताक अली का रियाशी छप्पर जलकर राख हो गया, जिसमें लगभग 4 लाख रुपये तक का नुकसान का अनुमान है।

 

 

 

मुस्ताक अली ने बताया कि वो नवाज अदा करने के दौरान जैसे ही घर की तरफ़ देखा तो रियासी छप्पर से आग की लपटे बाहर आते देखी। भागकर अन्दर सो रहे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला।

 

लेकिन किसी तरह के सामान को बाहर नहीं निकाल पाए। घर में पड़ा खाने पीने का सामान, पशुओं के चारे का सामान , बर्तन, कपड़े, बेड चारपाई, अनाज, नगदी, इत्यादि सामान जलकर राख हो गया।

 

 

अग्नि शमन विभाग ने मुस्तेदी दिखाते हुए ऊबड़ खवड रास्ते के मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, परन्तु तब तक सारा सामान व घर जलकर राख हो चुका था।

 

यह जानकारी अजौली पंचायत के प्रधान नरेंद्र चौधरी, सुनील चौधरी आदि ने दी है। उन्होंने बताया कि विभाग एवं प्रशासन के अनुसार लगभग 4 लाख के नुकसान का अनुमान है।

पुलिस विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच कर इस हादसे की जांच में जुट गई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से गुजारिश की उक्त व्यक्त की आर्थिक मदद करें ताकि उन्हें थोड़ी राहत मिल सके।

 

इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान नरेन्द्र चौधरी, समाजसेवी सुनील चौधरी, सफरदीन, पप्पू,नूर मोहमद, ईशा अली, जुरा, मुस्ताक अली, आदि लोग मौजूद रहे।