Sep 19, 2024
LOCAL NEWS

गोसेवक सचिन ऑबराय से मिलने पहुंचे एसडीएम विवेक महाजन

 

गो संरक्षण को बनाया आयोग किस काम का,  अभी भी बड़ी संख्या में गोवंश सड़कों पर:सचिन

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

सिरमौर के गोसेवक सचिन ओबराय का अनिश्चितकालीन अनशन वीरवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। सचिन के अनशन को 54 घंटे से अधिक समय हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वीरवार को सचिन ओबराय के स्वास्थ्य की जांच की।
विज्ञापन


इस बीच, एसडीएम पांवटा विवेक महाजन, डीएसपी बीर बहादुर और ईओ नप पांवटा आरएस बेदी ने भी अनशन स्थल पर पहुंच कर सचिन से विभिन्न मांगों पर चर्चा। इस मौके पर शहर के समाजसेवी और सचिन के परिजन समेत आम लोग भी मौजूद रहे।

एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि अनशनकारी के स्तर से जो मांगे प्रशासनिक स्तर की संज्ञान मे लाई गई है, वह पूरी कर दी गई हैं। अन्य मांगें भी यथासंभव पूरी कर दी जाएंगी।

उधर, गोसेवक सचिन ओबराय ने गोवंश के संरक्षण के लिए सरकार और संबंधित विभाग से ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गो संरक्षण को आयोग तो बनाया गया है। लेकिन, अभी भी बड़ी संख्या में गोवंश सड़कों पर है। गोवंश की बदतर हो रही स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं आया है।

Originally posted 2021-10-21 22:48:07.