Aug 23, 2025
LOCAL NEWS

पावर कट अलर्ट: आज गिरिपार क्षेत्र के इन इलाकों में रहेगा

पावर कट अलर्ट: आज रविवार को गिरिपार क्षेत्र के इन इलाकों में रहेगा पावर कट

 देशआदेश मीडिया

 

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड उपमंडल
सतौन के सहायक अभियंता रवि शंकर चौहान ने बताया कि आज रविवार को 33 KV गिरीपार कफ्फोटा, कमरऊ, शमाह पमता, भजौन, मानल, पोका, कांडो, नाड़ी, सिरमौरी ताल, राजबन आदि ग्रामीण क्षेत्र – लाइन के मरम्मत एवं रखरखाव/हॉट स्पॉट पर ध्यान देने का काम किया जाएगा।

इस के चलते 33 केवी सब स्टेशन सतौन 
 में आवश्यक कार्य के निपटान
हेतु आज रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजेतक शट डाउन प्रस्तावित किया गया है।