Jul 27, 2024
HIMACHAL

हिमाचल में 60 यूनिट तक बिजली मुफ्त: ऊर्जा मंत्री

हिमाचल में 60 यूनिट तक बिजली मुफ्त: ऊर्जा मंत्री

राहत: सिंचाई स्कीम के मीटर से 50 पैसे की जगह 30 पैसे प्रति यूनिट मिलेगी बिजली

देश आ देश पांवटा साहिब

हिमाचल में आगमी विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश मुख्यमंत्री एवं ऊर्जामंत्री ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त बिजली देने की योजना तैयार की थी जिस पर आज मुख्यमंत्री ने भी ऐलान किया  है।

सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा है कि राज्य में घरेलू खपत के लिए 60 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी और उसके बाद उसके बाद यूनिट 1.90 रुपये घटाकर 1 रूपए प्रति यूनिट की रियायत दर के साथ बिजली उपलब्ध होगी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि राज्य के लाखो बिजली उपभोक्ताओं को फ्री बिजली को लेकर बनाए गए नियम से लाभ मिलेगा।

राहत: सिंचाई स्कीम के मीटर से 50 पैसे की जगह 30 पैसे प्रति यूनिट मिलेगी बिजली

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहाकि इस घोषणा से गरीब परिवारों व किसानो को काफ़ी राहत मेहसूस होगी। उन्होंने  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विशेष धन्यवाद करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में बिजली की दरों में भारी कटौती की जाएगी जिससे आम जनता को राहत मिल सके।

 

Originally posted 2022-01-25 08:46:20.