Dec 12, 2024
LOCAL NEWS

बढ़ती महंगाई व भ्र्ष्टाचार के लिए भाजपा जिम्मेदार, चुनावीं अभियान में किया जागरूक

बढ़ती महंगाई व भ्र्ष्टाचार के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार, चुनावीं अभियान में किया जागरूक

देशआदेश

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ओबीसी उपाध्यक्ष जगदीश चौधरी ने अपने चुनाव अभियान को जारी रखते हुए गांव काशीपुर में जनसंपर्क के माध्यम से कांग्रेस पार्टी का प्रचार व प्रसार किया।

बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर जन अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र कांशीपुर पहुंचे। आवश्यक वस्तुओं की मूल्यों में हो रही लगातार वृद्धि पर जमकर आक्रोश दिखाया एवं केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार को बढती महंगाई एवं बेरोजगारी के लिए जिम्मेवार कहा। अभियान में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी।

उन्होंने क्षेत्र में पिछले पांच साल की बीजेपी की नाकामियों, बेरोजगारी, सरकारी संस्थाओं को बेचना, बढती महंगाई बारे अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि आनलाईन ठेकों में भी बीजेपी भ्रष्टाचार कर रही है। दिन-प्रतिदिन निजीकरण का बढते प्रभाव से लोगों को जीवन यापन चलना मुश्किल हो गया है।

उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा कि मुझे एक बार विधानसभा में जितवा कर भेजिए, निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करूंगा।

इस मौके पर प्रधान जोगिंदर चौधरी, देशराज, रघुवीर सिंह, जगदीश सिंह, बलजीत, गुरदयाल, प्रवीण कुमार, राजू, अमन कुमार, जीत सिंह, सत्या देवी आदि दर्जनों उपस्थित रहे।