Jul 27, 2024
LOCAL NEWS

दुग्गल्स कॅरियर पब्लिक स्कूल की छात्रा ने उत्तीर्ण की NEET परीक्षा

दुग्गल्स कॅरियर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की छात्रा ने प्राप्त किये इतने अंक..

देशआदेश मीडिया (9418229027)

नीट (यूजी-2024) की परीक्षा में पौण्टा साहिब के दुग्गल्स कॅरियर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की छात्रा खुशबू मलिक ने 540/700 अंक लेकर ऑल इंडिया मेरिट में स्थान पाया है।

खास बात यह है कि छात्रा ने अपने पहले ही अटेम्प्ट में यह परीक्षा पास की है। जिससे स्कूली स्टॉफ व परिजन गदगद है।

दुग्गल्स कॅरियर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पौण्टा के प्रिंसिपल नरेंद्र कौशल ने देशआदेश से बात करते हुए बताया कि उनके स्कूल की छात्रा खुशबू मलिक ने 93 परसेंटाइल अंक हासिल किए है।

उन्होंने कहा कि उक्त छात्रा पहले से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं है और अब वह अपनी मेहनत के दम पर मंजिल की और बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि दुग्गल्स कॅरियर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पौण्टा के कई छात्र अपनी प्रतिभा का लौहा मनवा चुके है।

स्कूल निरंतर छात्रों को नैतिक व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की और प्रयासरत है। जिससे कई छात्र अपना भविष्य सँवार चुके है।

वहीं, स्कूल चैयरमेन अमर सिंह शर्मा, प्रिंसिपल नरेंद्र कौशल व स्कूल प्रबंधक कमेटी सदस्य बर्मानंद शर्मा सहित स्कूली स्टाफ़ ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य के लिए उसे शुभकामनाएं अर्पित की है।

उधर, मेधावी छात्रा खुशबू मलिक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, अध्यापकों को दिया है। उन्होंने कहा कि वह अक्सर यूट्यूब व अपने ताऊ यूसुफ खान से गाइड लाइन लेती रही है।

परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने कभी कोई कोचिंग नहीं ली है। खुद ही घर में 12-14 घण्टे की पढ़ाई से यह टेस्ट निकाला है।

खुशबू मलिक के पिता मेहंदी हसन प्राइवेट कंपनी में नोकरी करते है, जबकि माता आस्मिन ग्रहणी हैं। उनका एक छोटा भाई भी है जो अभी 10वीं कक्षा में पढ़ रहा है।

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पांच मई को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट (यूजी) 2024 की परीक्षा आयोजित की थी। जिसका परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है।