महिला वन एवं पर्यावरण तथा जय मां अंबिके वन संरक्षण समिति ने किया वृक्षारोपण:DFO
महिला वन एवं
पर्यावरण तथा जय मां अंबिके वन संरक्षण समिति ने किया वृक्षारोपण:DFO
अर्जुन, आंवला समेत विभिन्न प्रजातियों के रोपे गए 4000 पौधे
देशआदेश मीडिया
वन मण्डल पांवटा के अंतर्गत रिज़र्व फारेस्ट अंबोया के जंगलों में महिला वन एवं
पर्यावरण सुरक्षा समिति और जय मां अंबिके वन संरक्षण समिति, अंबोया के सदस्यों के साथ वृक्षारोपण किया गया।
यह जानकारी पांवटा वन मण्डल अधिकारी ऐश्वर्य राज ने दी है। जिसमें उन्होंने वृक्षारोपण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि इस बार भी कनक चंपा, खैर, अर्जुन, आंवला आदि विभिन्न प्रजातियों के 4000 पौधे लगाए जा रहे हैं।
खास बात यह है कि पूर्व में लगाएं गए पौधों की देखभाल भी और बढ़िया ढंग से लगातार की जा रही है तथा हाल ही रोपित सैंकड़ों पौधों की सरंक्षण व देखभाल के लिये विभाग के साथ-साथ समितियों की पूरी तैयारी है।
बता दें कि महिला पर्यावरण सुरक्षा समिति के सदस्यों को 2008-09 से पर्यावरण
संरक्षण, वनों की सुरक्षा और उनके उत्कृष्ट वृक्षारोपण में उनके प्रयासों के लिए सम्मान के रूप में वर्दी और बोतलें भी दी गईं।
DFO ने कहा कि विभाग कड़ी पत्ता पाउडर, अचार आदि जैसे वन आधारित उत्पादों की बिक्री के माध्यम से समिति समूह के लिए रोजगार सृजन के अवसर पैदा करके इसे आगे बढ़ाने के लिए बातचीत कर रहा है।
इस संबंध में मंगलवार को रेंज
कार्यालय भगानी में बैठक
भी हुई। जिसमें डीएफओ, एसीएफ, रेंज अधिकारी समेत तमाम वन अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।