समाजसेवी मनीष तोमर ने नघेता स्कूल में बच्चों को दी नई ड्रेसें

समाजसेवी मनीष तोमर ने नघेता स्कूल में बच्चों को दी नई ड्रेसें
देशआदेश
आंज भोज क्षेत्र के समाजसेवी मनीष तोमर ने एक बार फिर सराहनीय पहल करते हुए राजकीय प्राथमिक पाठशाला नघेता के बच्चों को नई स्कूल ड्रेसें वितरित कीं। बच्चों के चेहरों पर खुशी देख मनीष तोमर ने कहा –
“नर सेवा ही नारायण सेवा है। शिक्षा और संस्कार समाज की नींव हैं, और इनके उत्थान के लिए मैं सदैव प्रयासरत रहूंगा।”
गौरतलब है कि मनीष तोमर इससे पहले भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेता, कांगड़ा, सालवाला, गिरीबस्ती और भैला सहित कई स्कूलों में बच्चों को ड्रेस उपलब्ध करवा चुके हैं। इसके अतिरिक्त वे क्षेत्र में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं, धार्मिक व सामाजिक आयोजनों में भी सक्रिय सहयोग देते रहे हैं।
उनकी इस पहल से बच्चों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल रहा। ग्रामीणों ने मनीष तोमर के इस योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी समाजसेवा युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।