कोरोना: हिमाचल में पांच संक्रमितों की मौत, 23 विद्यार्थियों समेत 128 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
70 फीसदी शिक्षकों को लगी वैक्सीन की दूसरी डोज
शेष शिक्षक और गैर शिक्षक भी जल्द ही लगवा लें दोनों डोज
न्यूज़ देश आदेश, शिमला
सार
हिमाचल प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3737 पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 224021 मामले आ चुके हैं। इनमें से 218212 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 2056 हो गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 62 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 9543 लोगों के सैंपल लिए गए।
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इनमें से हमीरपुर में 76 व 77 वर्षीय, कांगड़ा में 62 व 72 वर्षीय बुजुर्ग, जबकि मंडी में 90 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। उधर, शनिवार को प्रदेश में 23 विद्यार्थियों समेत 128 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऊना जिले में आठ विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। वहीं कांगड़ा जिले में सात, चंबा चार, बिलासपुर तीन और हमीरपुर में एक विद्यार्थी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। प्रदेश में अभी तक कुल 471 विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 404 मामले अभी एक्टिव केस हैं।
कहां कितने कोरोना सक्रिय मामले
प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3737 पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 224021 मामले आ चुके हैं। इनमें से 218212 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 2056 हो गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में169, चंबा 35, हमीरपुर 389, कांगड़ा 886, किन्नौर पांच, कुल्लू 39, लाहौल-स्पीति शून्य, मंडी 176, शिमला 123, सिरमौर एक, सोलन 29 और ऊना में 204 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 62 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 9543 लोगों के सैंपल लिए गए।
70 फीसदी शिक्षकों को लगी वैक्सीन की दूसरी डोज
वहीं, हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 70 फीसदी शिक्षकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज लग गई है। 75 फीसदी गैर शिक्षकों ने भी दूसरी डोज लगवा ली है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज 98.98 फीसदी शिक्षकों और 98.77 फीसदी गैर शिक्षकों ने लगवाई है। शेष शिक्षक और गैर शिक्षक भी जल्द ही दोनों डोज लगवा लेंगे। इससे कोरोना से लड़ने में काफी मदद मिलेगी
Originally posted 2021-10-31 00:06:26.