Sep 16, 2024
LOCAL NEWS

चार दिन और बिगड़ेगा मौसम, बारिश के आसार

चार दिन बिगड़ेगा मौसम, बारिश के आसार

गेहूं उत्पादकों को उर्वरक या रसायन के प्रयोग और सिंचाई से बचने की दी सलाह

न्यूज़ देशआदेश

 

सिरमौर में अगले चार दिन मौसम का मिजाज फिर बिगड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने हल्की बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई है।

इस अवधि के दौरान अधिकतम तापमान 13.0-18.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.0-6.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं हवा की गति 7-9 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पंकज मित्तल ने बताया कि आगामी दिनों में जिले में मौसम खराब रहने की संभावना है।

उन्होंने गेहूं उत्पादकों को उर्वरक या रसायन के प्रयोग और सिंचाई से बचने की सलाह दी है।

उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पीले रतुआ के लक्षण, पत्तियों पर पीले पाउडर या धारियों के रूप में दिखाई दें वहां मौसम साफ होने पर कवकनाशी का छिड़काव करें।

सरसों का उत्पादन करने वाले किसान माहू के प्रकोप से सतर्क रहें। मटर उत्पादक किसान फसल पर खस्ता फंफूदी के हमले की निगरानी रखें। इसके साथ -साथ लहसुन की खेती करने वाले किसान खेतों में उचित जल निकासी बनाए रखें।

लहसुन में डाउनी फंफूदी के नियंत्रण के लिए मौसम साफ होने पर मैंकोजेब 2.0 ग्राम प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें।