Dec 26, 2024
LOCAL NEWS

सतर्क: कल 26 नवंबर को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

कल 26 नवंबर को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

देशआदेश मीडिया

मंगलवार, 26 नवंबर को बिजली लाइन मरम्मत कार्य होना है। बिजली बोर्ड के सभी सब डिवीज़न के सहायक अभियंता अंकुर भारद्वाज, रवि शंकर चौहान सतौन, अरुणदीप सिंह पुरुवाला, गुरदत चौहान आदि ने कहा कि मंगलवार को सुबह 9 बजे से शाम सात बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने क्षेत्र की जनता से सहयोग की उम्मीद की।

 

इस दौरान पांवटा साहिब, सतौन, पुरुवाला, रोनहाट व शिलाई क्षेत्र तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

 

द रोज आर्किड स्कूल तारुवाला में आनंद उत्सव का आयोजन

 

देशआदेश मीडिया

 

 

 द रोज आर्किड स्कूल तारुवाला में आनंद उत्सव द कार्निवाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि तहसीलदार ऋषभ शर्मा और विशिष्ट अतिथि युवा व्यवसायी मनीष तोमर ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।
इस दौरान लगे विभिन्न स्टॉल्स में बच्चों की वर्ष भर की गतिविधियों की झलक देखने को मिली।
इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से खूब समां बांध दिया। बच्चों ने हिमाचल की पारंपरिक नाटी, राजस्थान का लोकनृत्य घुमर, सूफी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
स्कूल के संगीत विषय शिक्षक दलजीत सिंह ने भी कई पहाड़ी व पंजाबी गीतों की प्रस्तुतियां दी।
स्कूल के निदेशक ललित शर्मा और एकेडेमिक निदेशक अंजू अरोरा ने कहा कि बच्चों को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है। अभिभावकों के लिए बॉम्बिंग द सिटी का आयोजन हुआ।