Jul 27, 2024
LOCAL NEWS

नघेता में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता में सात दिवसीय एन एस एस शिविर का आयोजन

न्यूज़ देशआदेश

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता में सात दिवसीय एन एस एस शिविर के आयोजन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य रणदेव शर्मा  ने किया गया जिन्होंने बच्चों को जीवन में संघर्ष तथा उसके महत्व के बारे में बताया।

इस विद्यालय में एन एस एस की आधी यूनिट अर्थात 25 बच्चे ही स्वीकृत है। परंतु कक्षा बाहरवी के सभी 50 बच्चों को शामिल किया गया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य  दिलीप सिंह नेगी तथा एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी  कमलेश शर्मा ने बताया कि सभी बच्चों को इस शिविर में शामिल किया गया है ताकि कोई इस शिविर से मिलने वाले लाभ से कोई वंचित न रहे।यह 12 अक्टूबर तक चलेगा।

इस शिविर के प्रोजेक्ट वर्क का मुख्य उद्देश्य विद्यालय प्रांगण की सफाई, विद्यालय की सुंदरता , गांव की बावड़ियों की सफाई तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर विद्यालय के अधीक्षक शशिपाल, अर्जुन बहुगुणा, कमल सिंह,  राजेश्वर,  राजेश,  जोगेंद्र सिंह,  सतपाल शर्मा, रवि, नम्रता शर्मा,  अनिता, आशा,  रक्षा, अलका आदि मौजूद रहे।