डॉ. अनिल कुमार शर्मा, चेयरमैन को ‘भारत गौरव अवार्ड’ से नवाजा गया
डॉ. अनिल कुमार शर्मा, चेयरमैन – द प्लैनेट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस को ‘भारत गौरव अवार्ड’ से नवाजा गया

देशआदेश/ बैंकॉक, थाईलैंड
“द प्लैनेट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस” के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार शर्मा को बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित इंडो-थाई अचीवर्स समिट 2025 के दौरान ‘भारत गौरव अवार्ड’, गोल्ड मेडल और अप्रिसिएशन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें शिक्षा, स्टार्टअप, कौशल विकास, उद्यमिता और सामाजिक कार्यों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।






यह सम्मान 8 फरवरी 2025 को बैंकॉक में आयोजित कॉमर्स एंड इंडस्ट्री फोरम एवं एसोसिएशन फॉर इकोनॉमिक ग्रोथ के इंटरनेशनल सेमिनार में उन भारतीयों को दिया गया, जिन्होंने अपने कार्यों से समाज में नई पहचान बनाई है। इस भव्य समारोह में थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की।
इस अवसर पर पॉल पोरंथेप श्री नरूला, अमनदीप सिंह, जोनाथन सी. नोवेल, डॉ. दिनेश पांडे समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
डॉ. अनिल कुमार शर्मा का मानना है कि शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता के माध्यम से उज्जवल भविष्य की असीम संभावनाएँ साकार की जा सकती हैं।
उन्होंने इस क्षेत्र में निरंतर नवाचार और प्रभावी बदलाव लाने का संकल्प लिया है, जिससे युवाओं को सशक्त बनाया जा सके और उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिले।
गौरतलब है कि डॉ. अनिल कुमार शर्मा इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। इस उपलब्धि पर उनके सहयोगियों, विद्यार्थियों और प्रशंसकों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।
