Apr 5, 2025
Latest News

पानी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

पानी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया अस्पताल,  थाना में क्राॅस मामला दर्ज

देशआदेश मीडिया

पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत गांव पड़दूनी गांव में रविवार को दो गुटों के बीच पानी के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। दूपेश कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें कहा है कि
परिवार के सदस्य रसोई में खाना खा रहे थे।

 

इस बीच विजेंद्र, तरुण व अन्यों ने उस समय अचानक आकर डंडे, कसी व तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
इसके चलते दूपेश, प्यारे लाल, निर्मला देवी, वंश, सुप्रिया और शिवानी को चोट आई है।

 

ग्रामीणों का कहना है कि मारपीट करते हुए परिवार के सदस्यों को खेतों में लेकर गए। निर्मला देवी की उंगली कटने से गहरी चोट आई है। दुपेश कुमार के सिर पर कसी से हमला करने पर चोटें आई है। चीखने चिल्लाने की आवाज सुन कर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। किसी तरह से हमलावरों से छूड़वा कर उपचार को पांवटा अस्पताल पहुंचाया।

 

 

दूसरे पक्ष की तरफ से विजेंद्र कुमार ने भी दूपेश व उसके परिजनों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

 

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट के बाद चीख पुकार सुन कर आसपास के लोग पहुंचे। इसके बाद दोनों पक्षों को अलग कर घायलों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब उपचार को पहुंचाया गया।

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों
पक्षों की तरफ से मारपीट का क्राॅस मामला दर्ज हुआ है। माजरा थाना पुलिस
गहनता से मामले की जांच में जुट गई है।

 

 

 

 

 

 

सरकारी स्कूलों में अब सूचना पट्ट पर दिखेगा मिड-डे मील का चार्ट

 

जिला के सरकारी स्कूलों में अब मिड-डे मील के मेन्यू का चार्ट सूचना पट्ट पर लगाना अनिवार्य होगा। प्रारंभिक शिक्षा विभाग चंबा ने इस बारे में सभी सरकारी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस चार्ट में यह दर्शाना होगा कि इस सप्ताह बच्चों को मिड-डे मील के रूप में क्या-क्या परोसा जाएगा।

 

 

जानकारी के अनुसार, कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को स्कूल में दोपहर का भोजन प्रदान किया जाता है। इसके तहत खिचड़ी, दावल चावल और अन्य हरी सब्जियों को परोसा जाता है।

 

 

 

इस बार सांभर भी एक नया व्यंजन के रूप में जोड़ा गया है। हालांकि, मिड-डे मील तो दिया जा रहा है, लेकिन स्कूलों में किस सप्ताह कौन-सा व्यंजन मिलेगा, इस बारे में पहले कोई जानकारी नहीं दी जाती है।

अब विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि स्कूलों में मिड-डे मील के व्यंजनों की सूची सप्ताहवार सूचना पट्ट पर लगाई जाएगी। इससे यह पता चलेगा कि कहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा मिड-डे मील के वितरण में लापरवाही तो नहीं बरती जा रही है।

सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब प्रत्येक स्कूल में सप्ताहवार व्यंजनों की सूची सूचना पट्ट पर दर्शानी होगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मिड-डे मील कार्यक्रम सही तरीके से चल रहा है।
-ज्ञान चंद, कार्यवाहक प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक, चंबा

 

 

 

 

 

Oplus_131072