“द हंस फाउंडेशन की ओर से माजरा में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर: वर्षा नेगी
“द हंस फाउंडेशन की ओर से माजरा में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर: वर्षा नेगी

100 से अधिक मरीजों के नाक-कान-गला रोग की हुई जांच, टेस्ट भी किए

देशआदेश मीडिया





सामुदायिक स्वास्थ्य खंड राजपुर के अंतर्गत “द हंस फाउंडेशन की ओर से राजपुर ब्लॉक की पंचायत माजरा में नाक – कान – गला रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक लोगों को पंजीकृत किया गया । संस्था द्वारा 30 टेस्ट भी किए गए ।
समुदायों में स्वास्थ्य देखभाल और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित द हंस फाउंडेशन द्वारा इस विशेष मुहिम में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ अभिमन्यु और उनके साथी हेमंत द्वारा लोगों की व्यापक स्वास्थ्य जांच की । स्वास्थ्य को और अधिक समर्थन देने के लिए, प्रयोगशाला परीक्षण भी किए गए, जिससे उनकी भलाई का गहन मूल्यांकन सुनिश्चित किया गया।
द हंस फाऊंडेशन के समाजिक सुरक्षा अधिकारी वर्षा नेगी ने बताया कि यह पहल सामुदायिक स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति द हंस फाउंडेशन की चल रही प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
इस शिविर में मुख्य रूप से हंस फाऊंडेशन पौंटा की टीम के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अंकित राणा, डॉ सोहइब , डॉ अभिषेक शर्मा, समाजिक सुरक्षा अधिकारी संदीप तोमर, फार्मासिस्ट दीक्षा तथा सर्वजीत सिंह, प्रयोगशाला परीक्षक रविन्द्र एवं काजल , वाहन चालक भुवनेश्वर शामिल थे।
कौन है द हंस फाऊंडेशन
बता दें कि द हंस फाऊंडेशन पौंटा की मोबाईल मेडिकल यूनिट 2 से वर्षा नेगी समाजिक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि द हंस फ़ाउंडेशन एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट है. इसकी स्थापना 2009 में हुई थी. यह बच्चों, महिलाओं, और विकलांग लोगों जैसे हाशिए पर रहने वाले समूहों के लिए काम करता है।
द हंस फ़ाउंडेशन की एमएमयू वैन ग्रामीण और दूर-दराज़ के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं देती हैं । एमएमयू से ओपीडी, मुफ़्त दवाइयां, डायग्नोस्टिक टेस्ट, काउंसलिंग, और निवारक सेवाएं मिलती हैं। बुज़ुर्गों और विकलांग लोगों के लिए घर पर जाकर भी इलाज किया जाता है। गंभीर बीमारियों के मामलों में, मरीज़ को तीसरे स्तर के अस्पताल रेफ़र किया जाता है।