Oct 15, 2024
LOCAL NEWS

जिला एथलेटिक टूर्नामेंट में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने झटके 30 मैडल

जिला एथलेटिक टूर्नामेंट में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने झटके 30 मैडल

 

12 गोल्ड ,12 सिल्वर तथा 6 ब्रॉन्ज मेडल झटककर रहा उम्दा प्रदर्शन

देशआदेश मीडिया

हाल ही में पांवटा साहिब में A.F.Iसिरमौर द्वारा आयोजित एथलेटिक प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्र तथा छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन किया।

 

छात्राओं में जसलीन कौर ने लॉन्ग जंप तथा 500 मीटर में ,वृद्धि बत्रा ने 400 मीटर में ,अनुष्का तोमर ने 1500 मीटर में,सौम्या और भूमि ने 800 मीटर में,तथा शानवी ने 5000 मीटर रेस में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किए।

इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने 6 सिल्वर तथा चार ब्रांज मेडल भी प्राप्त किए।

छात्रों के मुकाबले में लक्ष्य ने 600 मीटर,हरमन सिंह ने 400 मीटर रेस में पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा किया ।लक्ष्य तथा शिवम में शॉट पुट में भी अपनी जौहर दिखाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।

 

इसके अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिताओं में छात्रों ने 6 सिल्वर तथा दो ब्रांज मेडल प्राप्त किए । इस प्रकार विद्यालय की छात्र तथा छात्राओं ने अपनी योग्यता का लोहा मनवाया।

 

विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने छात्रों की सफलता पर उनकी पीठ थपथपाई तथा भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त की।

 

उन्होंने छात्रों के कोच गुरनाम सिंह तथा दीदार सिंह को भी हार्दिक बधाई दी।

 

वहीं, योगा ओलंपियाड कंपटीशन में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम।

 

 

27 मई 2024 को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जामनीवाला में अंडर 14 ब्लॉक लेवल योगा ओलंपियाड कंपटीशन का आयोजन किया गया ।

 

 

जैसा कि हम सब जानते हैं योग भारत की एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की प्राचीन प्रचलित परंपरा है जिसे आज सारा विश्व अपना रहा है ।

 

 

 

योग के प्रति बच्चों के मन में उत्साह जागने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन सरकार करवा रही है ।ऐसा ही एक आयोजन जामनीवाला में हुआ ,जिसमें गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की 14 वर्ष आयु के अंतर्गत छात्राओं ने भाग लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

 

 

इन छात्राओं में सृष्टि ,एंजेल ,मोनाल, अवंशिका तथा सिद्धि शामिल है। इन छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की योग मुद्राओं की झलक प्रस्तुत करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 

विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि योग मन ,बुद्धि और आत्मा तीनों को साथ ले आने का एक माध्यम है।

 

उन्होंने योग की कोच नीरज राठौर की भी प्रशंसा की तथा भविष्य में ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा जताई ।