Apr 5, 2025
LOCAL NEWS

प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम में समस्याओं का किया निवारण

 

*प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत पांवटा साहिब में शिविर आयोजित- विवेक महाजन*

पांवटा साहिब- एस डी एम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत पांवटा साहिब उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रशासन द्वारा गाँव-गाँव जा कर आमजन की समस्याओं को सुना जा रहा है तथा उनका निराकरण भी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान पांवटा साहिब उपमंडल की तहसील पांवटा साहिब के पटवार सर्किल पांवटा में आज 150 म्यूटेशन, 30 विक्रय विलेख, 10 प्रमाण पत्र, उपतहसील खोड़ोवाला के पटवार सर्किल भगानी में 12 म्यूटेशन तथा उपतहसील माजरा के पटवार सर्कल पल्होड़ी में 12 म्यूटेशन किए गए तथा 11 प्रमाण पत्र दिए गए।

उन्होंने बताया कि 23 दिसम्बर को यह शिविर पांवटा साहिब उपमंडल की तहसील पांवटा साहिब के पटवार सर्किल भगानी, उपतहसील माजरा के पटवार सर्किल माजरा, उपतहसील राजपुर के पटवार सर्किल राजपुर दीघाली में आयोजित किए जाएंगे।