माजरा में धूमधाम के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम
माजरा में धूमधाम के साथ मनाया गया
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम

एकल अभियान
संभाग ….दक्षिण हिमाचल
संच ……….


जिला सिरमौर के माजरा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम बड़े धूम के साथ मनाया गया है, जिसमें 30 गांव से महिलाए कार्य कर्म में शामिल हुई थी।




इसमें महिलाओं की संख्या 70 रही, संच माजरा के अध्यक्ष सुरेश चौधरी भी उपस्थित रहे। साथ में संच उपाध्यक्ष मान दीप चंद शर्मा और संच सचिव मति बबिता कौशल और अंचल प्राथमिक प्रशिक्षण प्रमुख रीना पुंडीर और संच प्रशिक्षक प्रोमिला शर्मा संच व्यास कथाकार कुमारी सीमा और सभी गांव से आचार्य बहने और उनके साथ गांव से आई अन्य माताएं बहनें उपस्थित रही।
इसमें महिलाओ को किस तरह से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए और किस तरह से महिलाए अपने आपको आत्म निर्भर बना सकती है ये बताया गया सभी महिलाएं पूरे समय उपस्थित रही और पूरे जोश के साथ इसको मनाया गया एकल अभियान किस तरह से पांच शिक्षाओं में कार्य कर रहा है।
एकल विद्यालय के तहत किस तरह से गांव को नशा मुक्त करवाया जा रहा है आज के युवा जो नशे के पीछे भाग रहे हैं।
एकल विद्यालय इसमें महत्व पूर्ण भूमिका निभा रहा है गांव में साप्ताहिक सत्संग हो कथा हो ताकि हमारे बचे नशे से दूर रहें प्राथमिक शिक्षा के माध्यम से बचो को संस्कार दिए जा रहे हैं और आरोग्य शिक्षा के माध्यम से किस तरह से गांव को रोग मुक्त किया जा सके।
ग्राम विकास शिक्षा से किस तरह से गांव का विकास हो सके जागरण शिक्षा के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजना प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच सके संस्कार शिक्षा के माध्यम से प्रत्येक गांव संस्कारित बन सके एकल अभियान इन पांच शिक्षाओं पर कार्य कर रहा है जिसमे कार्यकर्ताओं और समिति ओ की महत्व पूर्ण भूमिका रहती है