महिला को जड़े थप्पड़, चौकी इंचार्ज निलंबित
महिला को जड़े थप्पड़, चौकी इंचार्ज निलंबित


सब डिवीजन नागरिक अस्पताल जगाधरी में हंगामा रही महिला को चौकी इंचार्ज ने बाल पकड़ कर दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए।





महिला को थप्पड़ मारते हुए बिना वर्दी के पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आठ मार्च की की घटना का वायरल वीडियो देखकर पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने आरोपी सिविल अस्पताल चौकी इंचार्ज एएसआई संजीव कुमार को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करवा दी।
सेक्टर-17 निवासी हिना ने बताया कि नागरिक अस्पताल जगाधरी में उसके रिश्तेदार की बेटी भर्ती है। आठ मार्च की रात वह अपने पति इरशाद के साथ उसे देखने के लिए अस्पताल गई थी। रिश्तेदार की बेटी का हाल चाल पूछने के बाद वह अस्पताल के बाहर प्रांगण में आकर बैठ गई। तभी एक व्यक्ति वहां पर आता है। आरोप है कि वह नशे में था और खुद को अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी का इंचार्ज बता रहा था।
उसके साथ एक पुलिसकर्मी वर्दी में था। खुद को इंचार्ज बताने वाले व्यक्ति ने आते ही उसके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। उसने विरोध जताया और महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर फोन करने लगी। तभी आरोपी ने उसके बाल पकड़ कर उसके दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। उस समय मौके पर काफी लोगों की भीड़ मौजूद थी। किसी ने उसे छुड़ाने का प्रयास नहीं किया।
महिला का आरोप है कि वह आरोपी के खिलाफ शिकायत देने शहर जगाधरी पुलिस थाने गई। वहीं उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने शिकायत पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल को दी। एसपी ने महिला की शिकायत व वायर वीडियो देखकर तुरंत आरोपी एएसआई संजीव कुमार को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी।
डॉक्टर की शिकायत पर महिला व पति पर केस
शहर जगाधरी पुलिस ने सेक्टर-17 निवासी महिला व उसके पति पर भी सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिसकर्मी व डॉक्टर से अभद्रता करने के आरोप में केस दर्ज किया है। शिकायत में नागरिक अस्पताल के डॉ.अमरदीप सिंह ने बताया कि आठ मार्च की रात को वह नाइट ड्यूटी पर तैनात थे। तभी सूचना मिली कि एक महिला व उसके साथ कुछ लड़के नशे की हालत में अस्पताल में हंगामा कर रहे हैं। जब वह मौके पर पहुंचे तो आरोपी महिला व उसका पति उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे।
इस पर उन्होंने मामले की सूचना अस्पताल में तैनात पुलिस चौकी में दी। सूचना मिलते ही एएसआई संजीव कुमार व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने पुलिस कर्मचारियों के साथ भी हाथापाई की और सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। आरोपियों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और मोबाइल में वीडियो बनाने लगे। आरोपियों की पहचान सेक्टर-17 निवासी हीना व उसके पति इरशाद के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, अभद्रता करने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
जगाधरी के नागरिक अस्पताल में महिला को थप्पड़ मारने के आरोपी चौकी इंचार्ज एएसआई संजीव कुमार का निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। आरोप लगाने वाली महिला अस्पताल में हंगामा कर रही थी। वह नशे में थी। उनके खिलाफ भी शहर थाना जगाधरी में केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
– राजीव देसवाल, पुलिस अधीक्षक।