341वें होला मोहल्ला पर निकला भव्य नगर कीर्तन
341वें होला मोहल्ला पर निकला भव्य नगर कीर्तन

देशआदेश मीडिया
पांवटा साहिब। गुरु की नगरी पांवटा साहिब में 341वें होला मोहल्ला पर पांच प्यारों की अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन शान से निकला। इस दौरान देशभर से भारी संख्या में पहुंची संगत ने भी हाजिरी लगवाई।






गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के उप प्रधान जोगा सिंह, महासचिव हरप्रीत सिंह रतन, पूर्व उप प्रधान हरभजन सिंह, प्रबंधक जागीर सिंह, गुरमीत सिंह, राजन सिंह आदि ने बताया कि पांवटा साहिब में होला मोहल्ला के उपलक्ष्य पर भव्य नगर कीर्तन निकाला गया।
सुंदर पालकी में गुरु ग्रंथ साहब को सजाकर नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर गीता भवन, मुख्य बाजार होकर, वाई प्वाइंट, शमशेरपुर से बद्रीपुर चौक होकर वापस पहुंचा।
कीर्तन में हाजिरी भरने वालों को रास्ते में जगह-जगह पर स्टाल सजाए गए। इसमें संगत के लिए चाय, बिस्कुट, शीतल पेय, फल और प्रसाद बांटा गया।
इस दौरान गतका पार्टी ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर अचंभित किया। ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में पुलिस ने सहयोग दिया। साफ सफाई के लिए खास प्रबंध किए गए।
वीरवार से शुरू होला मोहल्ला के लिए नगर कीर्तन से पहले ही पूरे गुरुद्वारा साहिब परिसर व बाजार को खूब सजाया गया है।
संगत के रहने, खाने की है व्यवस्था
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव हरप्रीत सिंह और हरभजन सिंह ने बताया कि पंजाब समेत उत्तर भारत से बड़ी संख्या में संगत पांवटा साहिब पहुंच रही है। गुरुद्वारा साहिब में विशेष लंगर तथा संगत के ठहरने की भी प्रबंधक कमेटी ने की है।