Nov 21, 2024
LOCAL NEWS

सर्वोदय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया 14 वां पुरस्कार समारोह

विख्यात सर्वोदय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया 14 वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

महात्मा सत्यानंद महाराज डांडेश्वर महादेव मंदिर ने किया शुभारंभ

न्यूज़ देशआदेश

क्षेत्र के विख्यात सर्वोदय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 14 वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बड़ी ही धूमधाम के साथ किया गया जिसका शुभारंभ महात्मा सत्यानंद महाराज डांडेश्वर महादेव मंदिर ने किया।


समाजसेवी नात्थूराम चौहान, सचिव ओबरॉय, अधिवक्ता शशिपाल चौधरी
के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक एवं स्टाफ ने आए हुए सभी अतिथि गणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा विद्यालय के नन्हे बच्चे सोनाक्षी, सिया आदि ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।

तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों के द्वारा पूरे वर्ष में अलग-अलग क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों में अपना स्थान बनाने पर उन्हें सम्मानित किया गया। मंच संचालन शिक्षिका प्रियंका ने किया।

इस दौरान नंदनी, अमनदीप, कृष, सुजल ने मां काली की झांकी निकाली, निकिता व सहेली ने राधा कृष्ण नृत्य, निखिल, यश, सुदेश, इशिता, वैष्णवी, अंशिका आदि ने
महाभारत और रामायण में दशकों के मनमोह लिया। वहीं कार्तिक, हर्ष, जतिन, सुनैना, सिमरन ने गिद्दा व भांगड़ा में दर्शकों का मनमोह लिया।

अंत में विद्यालय छात्राएं नंदनी, इशिता व टीम ने पहाड़ी नृत्य एवं नाटकीय प्रस्तुतियां दी गई उन सभी ने आये हुए सभी आगंतुकों का मन मोह लिया ।

इन मेधावी को नवाजा

वर्ष 2020-21 व 22 दसवीं टॉपर में पलक, अंजूप्रिया, अमन, शिवानी, प्रिया, रीनू, अंजना, रणदीप कौर, अखिल पूरी, मधु, सुनैना तथा बेस्ट छात्र सुधांशु व छात्रा अंजली

इसी दौरान विद्यालय में पधारे हुए सभी अतिथियों ने अपने-अपने शुभाशीष बच्चों को प्रदान किए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक जगदीश चौधरी के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया।

इस दौरान विद्यालय के सभी अतिथि गण, अभिभावक गण, अध्यापक एवं अध्यापिकाएं तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के ही नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महात्मा सत्यानंद जी महाराज, सचिन ओबरॉय, शशिपाल अधिवक्ता, एनआर चौहान aap, कृष्णा रॉय, विमला चौहान, विमला जिंदल, ओमप्रकाश, सुरेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी, जोगेंद्र चौधरी, कमल, ज्योति डोगरा, विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।