राज्यपाल बोले-सैनिक की तरह सतर्क रहकर नशे जैसे दुश्मन को प्रवेश करने से रोकें
हिमाचल: राज्यपाल बोले-सैनिक की तरह सतर्क रहकर नशे जैसे दुश्मन को प्रवेश करने से रोकें


उन्होंने सिरमौर जिला प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की प्रस्तुति देखी और
इफको की और से राज्य विपणन प्रबंधक डॉ सुधीर सिंह कटियार द्वारा नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और अन्य उत्पादों के बारे में बताया गया। साथ ही में ड्रोन के बारे में जानकारी गई।
इस अवसर पर इफको की और से क्षेत्र अधिकारी रोहित कुमार शर्मा, रोहन कश्यप, विशाल शर्मा विशेष उर्वरक सहायक मुकेश कुमार, इफको बाजार से हिमांशु और साथ ही में नमो ड्रोन दीदी परमजीत कौर भी मौजूद रहे।
‘नमो ड्रोन दीदी’ परमजीत कौर से संवाद किया। बाद में राज्यपाल ने केंद्र परिसर में रुद्राक्ष और सिंदूर के पौधे रोपित किए।
कार्यक्रम में डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के कुलपति डॉ. राजेश्वर सिंह चंदेल ने राज्यपाल का स्वागत किया और विश्वविद्यालय द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। आईसीएआर-केंद्रीय गौवंश अनुसंधान संस्थान मेरठ के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. संजीव वर्मा ने अनुसूचित जाति के उत्थान में संस्थान की भूमिका पर प्रकाश डाला। अनुसंधान निदेशक डॉ. संजीव चौहान ने राज्यपाल को अनुसंधान केंद्र द्वारा संचालित गतिविधियों से अवगत कराया।
सिरमौर जिले के पुलिस विभाग से राधिका तोमर, स्वास्थ्य विभाग से मनोचिकित्सक डॉ. नवदीप तथा जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने नशा उन्मूलन जागरुकता पर अपने विचार रखे। इसके अलावा, हिमालयन इंस्टीट्यूट, कालाअंब के छात्रों ने लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें नशे के दुष्प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया।