May 21, 2025
Latest News

पशुपालन निदेशक का सेवा विस्तार हिमाचल हाईकोर्ट ने किया रद्द

पशुपालन निदेशक का सेवा विस्तार हिमाचल हाईकोर्ट ने किया रद्द, अदालत ने की ये टिपप्णी; जानें

 

 

 

 

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार की ओर से पशुपालन निदेशक प्रदीप कुमार शर्मा को दिए गए सेवा विस्तार को रद्द कर दिया है। अदालत ने सरकार की ओर से जारी 2 जनवरी 2025 की उस अधिसूचना को खारिज कर दिया, जिसके तहत पशुपालन निदेशक को छह महीने के सेवा विस्तार की मंजूरी दी गई थी।

न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने याचिकाओं का निपटारा करते हुए कहा कि रिकॉर्ड से पता चलता है कि सेवा विस्तार देते हुए प्रचलित नियमों की अवहेलना की गई है।

खंडपीठ ने कहा कि सेवा विस्तार सरकार का क्षेत्राधिकार है, सरकार सार्वजनिक हित को लेकर ऐसे फैसले ले सकती है, लेकिन ये सेवा विस्तार अध्याय-22 में निर्धारित नियमों के प्रावधानों के विपरीत नहीं होने चाहिए।
अदालत ने साथ ही कहा कि सेवा विस्तार की वजह से कई व्यक्ति पदोन्नति से चूक जाते हैं। अदालत ने प्रतिवादी सरकार समेत पशुपालन विभाग को नए सिरे से डीपीसी करवाने के दिए निर्देश दिए।

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये पंजाब पहुंच रहा चिट्टा, बिचौलिए पहुंचा रहे हिमाचल

Himachal News Chitta reaching Punjab via drone from Pakistan middlemen reaching Himachal

पाकिस्तान देश की युवा पीढ़ी को नशे के गर्त में धकेलने के लिए सीमा पार से चिट्टे की तस्करी करवा रहा है। सीमा पार से चिट्टा ड्रोन के जरिये पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंचाया जाता है और इसके बाद बिचौलिए इसकी तस्करी करके हिमाचल के विभिन्न जिलों में पहुंचा रहे हैं। इसका खुलासा जुब्बल पुलिस की पूछताछ में अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर कपिल राजटा गिरोह के सप्लायर पंजाब के सिधंवा गांव के रहने वाले बूटा सिंह ने किया है।

बूटा सिंह को पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से महज तीन किलोमीटर दूर इसके गांव से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बूटा सिंह ने खुलासा किया है कि पंजाब में चिट्टा तस्करी में एक बड़ा गिरोह का काम कर रहा है, जो सीमा पार से पहुंचने वाले चिट्टे को देशभर में तस्करी को अंजाम दे रहा है। अब पुलिस इस बड़े गिरोह की छानबीन में जुट गई है। पुलिस जांच में पता चला कि बूटा सिंह के खिलाफ पंजाब में भी चिट्टा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं।

कपिल राजटा के लिए चिट्टे की सप्लाई रोहडू लेकर आने वाले गिरफ्तार पंजाब के तीन आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी इसकी गिरफ्तारी की है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि उनको चिट्टे की सप्लाई तरनतारन जिले के सिधवां गांव के रहने वाले बूटा सिंह ने की थी। बूटा सिंह ने जांच में बताया कि उसने चिट्टा अमृतसर के किसी बड़े ड्रग माफिया से खरीदा था। मामला उस समय सामने आया था जब पुलिस ने फिरोजपुुर जिले के तीन युवकों को हाटकोटी के समीप 252 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। अभी तक इस गिरोह के छह लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

अंतराज्यीय चिट्टा गिरोह कपिल राजटा गिरोह के छह लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पंजाब के तरनतारन जिले से गिरफ्तार बूटा सिंह को न्यायालय से दो अप्रैल तक का पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस दोबारा रिमांड पर लेने की मांग भी करेगी। उन्होंने कहा पुलिस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही है- प्रणव चौहान, डीएसपी रोहड़ू