हिमाचल में बनीं 38 दवाओं समेत 103 के सैंपल फेल
Drug Alert: कहीं आप ने भी तो नहीं कर लिया सेवन
103 दवाएं मानकों पर सही नहीं उतरी हैं। मार्च माह में जारी ड्रग अलर्ट में इसका खुलासा हुआ है। इसमें सोलन की 24, सिरमौर 13 व ऊना की एक दवा कंपनी के सैंपल फेल हुए हैं।

स्टेट लैबोरेटरीजकी ओर से 56 सैंपल फेल
स्टेट लैबोरेटरीज की ओर से 56 सैंपल फेल हुए। इसमें बद्दी केएफी परेटियल कंपनी की कैल्शियम की कमी की सिपकल, पांवटा साहिब की गठिया की दवा पारा, ऊना की स्पेन फॉर्मूलेशन कंपनी की पेट के अल्सर की दवा कॉरसीड, कालाअंब के एलेनक्योर बायोटेक कंपनी की जीवाणु संक्रमण की दवा सेफलोस्पोरिन, बरोटीवाला की पोलेस्टर पावर इंडस्ट्रीज कंपनी की बैक्टीरियल इन्फेक्शन की दवा एमोक्सीरील,
स्टेट लैबोरेटरीज की ओर से 56 सैंपल फेल हुए। इसमें बद्दी केएफी परेटियल कंपनी की कैल्शियम की कमी की सिपकल, पांवटा साहिब की गठिया की दवा पारा, ऊना की स्पेन फॉर्मूलेशन कंपनी की पेट के अल्सर की दवा कॉरसीड, कालाअंब के एलेनक्योर बायोटेक कंपनी की जीवाणु संक्रमण की दवा सेफलोस्पोरिन, बरोटीवाला की पोलेस्टर पावर इंडस्ट्रीज कंपनी की बैक्टीरियल इन्फेक्शन की दवा एमोक्सीरील,

सिरमौर के मोगीनंद की एक्यूरा केयर कंपनी की अल्सर की दवा रैबीऑन, बरोटीवाला के एनरोज फार्मा कंपनी की गठिया की दवा एसिक्लो प्रेक, बरोटीवाला की बलगम वाली खांसी की दवा ऐम्रोक्स सिरप, नालागढ़ के मैसा टिब्बा की लोगोस फार्मा कंपनी की शुगर की दवा ग्लिमी एमवन के दो सैंपल, बद्दी की हीलर लैब की बुखार की दवा पेरासिटामोल, पांवटा साहिब की बुखार की दवा पेरासिटामोल, बद्दी के लोदीमाजरा की स्पॉस रेमीडिज कंपनी की माइग्रेन की दवा फेपेनिल, बरोटीवाला की फार्मासिट हेल्थ कंपनी की सीने के दर्द की दवा आईसोसोरबाइड,

बद्दी की रिवांटल हेल्थ केयर कंपनी की उच्च रक्तचाप की दवा टेल्मीसार्टन, सिरमौर के कालाअंब की साइबोसिस कंपनी की पोषक तत्व की कमी की दवा मेकोबालसिन और बद्दी की विंग्स बायोटेक कंपनी की संक्रमण की दवा डिक्लोफेनाक पेरासिटामोल के सैंपल मानकों पर सही नहीं पाए गए हैं।