बीएड और मास्टर डिग्री के लिए प्रवेश परीक्षा कराएगा एसपीयू
बीएड और मास्टर डिग्री के लिए प्रवेश परीक्षा कराएगा एसपीयू, मेरिट के आधार पर भरेंगे सीटें


सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) से संबद्ध कॉलेजों में बीएड और मास्टर डिग्री कोर्स की सब्सिडाइज्ड और नाॅन सब्सिडाइज्ड सीटों को भरने के लिए 12 मई से एक जून तक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। तीन अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और तीन मई तक पात्र विद्यार्थी एसपीयू की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पांच मई को विवि प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थियों के आईडी कार्ड जारी करेगा।

एमएससी फिजिक्स, बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स, एमए अंग्रेजी, इतिहास, हिंदी, पॉलिटिकल साइंस और एमकाम कोर्स के लिए सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 700 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अन्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 350 रुपये शुल्क रखा गया है। एमसीए व एमबीए के लिए सामान्य वर्ग के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क एक हजार और अन्य श्रेणी के लिए 500 रुपये है। बीबीए, बीसीए की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और अन्य श्रेणी के 250 रुपये तय किया गया है।



एसपीयू बीएड कोर्स के लिए भी प्रवेश परीक्षा करवाएगा। सामान्य वर्ग, इडब्ल्यूएस, ओबीसी और इसकी सब कैटेगरी (बीपीएल, आईआरडीपी) के विद्यार्थियों को 1100 और अन्य श्रेणी को 550 रुपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा। प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सों की सीटों में प्रवेश मिलेगा।