May 21, 2025
Latest News

सुअरों की खरीद-फरोख्त पर पूर्ण प्रतिबंध

स्वाइन फ्लू: हिमाचल में सुअरों की खरीद-फरोख्त पर पूर्ण प्रतिबंध, पशुपालन विभाग ने जारी किए निर्देश

 

 

 

 

 

 

हिमाचल प्रदेश में सुअरों की खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने के बाद यह पाबंदी पशुपालन विभाग ने लगाई है। न तो सुअरों को बेचा या खरीदा जा सकेगा और न ही एक से दूसरे स्थान के लिए ले जाया जा सकेगा। जिला बिलासपुर के उपमंडल झंडूता की कोलका पंचायत में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का मामला सामने आने के बाद यह आदेश जारी किए गए हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस संक्रमण के चलते एक पिग फार्म में 36 सुअरों की मौत हो गई, जबकि चार सुअरों को विभाग ने नियमों के तहत किल करवा दिया। पशुपालन विभाग ने फार्म को खाली करवाकर तीन से छह माह तक चलने वाली सेनिटाइजेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पशु औषधालय दसलेहड़ा के तहत आने वाले इस फार्म में कुल 40 सुअर पाले गए थे।

यह मामला सामने आने के बाद पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी किया। इससे पूर्व भराड़ी क्षेत्र के बलौट में भी दो पिग फार्मों में संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। प्रभावित फार्म के आसपास सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। पशुपालन विभाग ने पहले बिलासपुर में ही सुअरों को खरीदने और बेचने पर राेक लगाई थी, मगर अब यह आदेश पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए जारी किए गए हैं। सभी पशुपालन उपनिदेशकों को इस आदेश को लागू करने को कहा गया है।

राज्य पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. संजीव धीमान ने कहा कि स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने के बाद यह आदेश जारी किए गए हैं कि पूरे प्रदेश में सुअरों की न तो खरीद-फरोख्त की जाए और न ही इनका परिवहन किया जाए। यह व्यवस्था आगामी आदेश तक जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *