Aug 24, 2025
LOCAL NEWS

श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के आयोजन को लेकर बैठक

पांवटा साहिब:श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति (ISKCON नाम हाट सेंटर, पोंटा साहिब)

श्री जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 हेतु बैठक का आयोजन

देशआदेश

आज Radhey Govindam Restaurant, पोंटा साहिब में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति (ISKCON नाम हाट सेंटर) की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा इस वर्ष 3 जुलाई 2025 को संपन्न होगी।

 

यह रथ यात्रा शिव मंदिर, बद्रीपुर से प्रारंभ होकर राम मंदिर, पोंटा साहिब तक जाएगी। यह यात्रा निम्नलिखित मार्गों से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुँचेगी:
बद्रीपुर → Y पॉइंट → मेन मजार → गीता भवन → विश्वकर्मा मंदिर → राम मंदिर।

 

रथ यात्रा के दौरान नगर में उल्लासपूर्ण संकीर्तन, नृत्य-नाटिका, तथा श्रीभगवान की भव्य झांकियाँ आयोजित की जाएँगी। पूरे आयोजन में ISKCON चंडीगढ़ द्वारा मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया जाएगा।

बैठक में रथ यात्रा के आयोजन, व्यवस्थापन, बजट व सेवाओं के वितरण पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

एच.जी. तीर्थराज प्रभु जी (ISKCON Chandigarh)

डॉ.चंदेल, सुशील, विनोद

Devender, बब्लू,

जयदेव, परमगौर, अशोक, वालिया, देवेंद्र, मोहनी, दिनेश, बनवारी, चमन

श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की जीवंत झलक है। इस ऐतिहासिक अवसर पर समस्त नगरवासियों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर इस दिव्य यात्रा को सफल बनाएं एवं भगवान श्री जगन्नाथ जी की कृपा प्राप्त करें।