बाल विज्ञान मेले में चमका द स्कॉलर्स होम स्कूल
पांवटा साहिब: बाल विज्ञान मेले में चमका द स्कॉलर्स होम स्कूल
कोलर में 32वें जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेले में द स्कॉलर्स होम स्कूल ने शानदार प्रदर्शन किया है। चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में साइंस का मॉडल प्रथम रहा है। विज्ञान का मॉडल और गणित ओलंपियाड के प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चुने गए।
स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने बताया कि टीम ने हमेशा की तरह ही अच्छा प्रदर्शन किया है। अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना नाम दर्ज करवाया है।
स्कूल टीम का मॉडल प्रथम रहा है। प्रतीक वशिष्ठ और अरनव उज्ज्वल पडोले ने साइंस की अध्यापिका रीना शर्मा (एचओडी) की देखरेख व सहयोग से अथक परिश्रम करते हुए माॅडल (स्वरूप) तैयार किया। अब तैयार किया मॉडल राज्य स्तर के लिए चुना गया है।
मैथ्स ओलंपियाड में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों का नाम राज्य स्तर के लिए चुना गया है। इसमें कनिष्ठ वर्ग में बेनोथ ललित मेनन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग भुवन चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस तरह विद्यार्थियों की इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन निदेशक डॉ. नरेंद्र पाल सिंह नारंग व स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने रीना शर्मा, दमनदीप सिंह मतनेजा तथा सभी सहयोगी अध्यापकों को इस सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा विद्यार्थियों को उनके इस अथक परिश्रम के लिए प्रोत्साहित किया गया
रा आवमावि अंबोया में सात दिवसीय एनo एस o एसo विशेष शिविर का छठा दिन स्टेट मीडिया इंचार्ज एनo एसo एसo श्री राय सिंह द्वारा विशेष शिविर में स्वयंसेवियों के साथ भोजन ग्रहण किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा गया।
उन्होंने कहा कि यह स्वयंसेवी प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह नेगी तथा प्रोग्राम ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में एक नए व्यक्तित्व के साथ उभर कर सामने आए हैं।
स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर तथा भवन के सभी ब्लॉक पूर्ण रूप से स्वच्छ किऐ तथा मंदिर व ग्राम को जाता हुआ रास्ता जो की बहुत अधिक खराब हो गया था, वहां श्रमदान करके उसे दुरुस्त किया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के चारों ओर की दीवार को साफ करके वहां सफेदी का कार्य भी किया।
आज एकेडमिक सेशन के लिए ईश्वरीय विश्वविद्यालय पोंटा साहिब की इंचार्ज सुमन दीदी तथा उनके साथ सुखा माताजी, भाई मदन तथा कविता बहन आई थी। सुमन दीदी ने स्वयंसेवियों को बहुत ही अच्छे विचार दिए तथा जीवन में लक्ष्य को पाने के लिए पढ़ाई लिखाई तथा दुनिया में संतुलन से जीने के लिए बहुत सारी अच्छी बातें सिखाई।
दूसरे रिसोर्स पर्सन रिटायर्ड प्रोफेसर रामलाल तोमर थे जिन्होंने स्वयंसेवियों को न केवल विद्यार्थी जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण नियम समझाए बल्कि उन्होंने एक उदाहरण भी सभी के सामने रखा कि आज रिटायर होने के पश्चात भी वे इग्नू से मन मुताबिक आगे की पढ़ाई जारी रखे हुए हैं।
इस प्रकार से जीवन कभी रुकता नहीं है तथा मनुष्य को सदा ही प्रगतिशील रहना चाहिए और किसी भी परिस्थिति को स्वयं की प्रगति में आड़े नहीं आने देना चाहिए।
उन्होंने इस बात की बहुत प्रशंसा की कि सभी स्वयंसेवियों का जीवन में कोई ना कोई लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि न केवल माता-पिता तथा गुरुजनों का आशीर्वाद मनुष्य को आगे बढ़ा सकता है बल्कि स्वयं अध्यात्म का पालन भी बचपन से ही सभी को करना चाहिए।
राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बच्चों को कहा की वे इस शिविर के दौरान सीखे गए सभी नवीन विचारों को तथा दिनचर्या को अपने जीवन में उतारे तथा जीवन में नई ऊंचाईयों को हासिल करें।