Jan 12, 2026
LOCAL NEWS

पुरुवाला-गोरखुवाला मार्ग पर दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर, कनिष्ठ अभियंता व युवक को लगी मामूली चोटे

पुरुवाला-गोरखुवाला मार्ग पर दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर, कनिष्ठ अभियंता व युवक को लगी मामूली चोटे

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

पुलिस थाना पुरुवाला के अंतर्गत बांगरण-पुरुवाला मुख्य मार्ग पर दो पहिया वाहनों के आपसे संतुलन बिगड़ने से आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई। भगवान का लाख शुक्र रहा कि दोनों बाइक चालकों को ज्यादा चोटे नहीं आई।

घटना आज मंगलवार दोपहर 1 बजे के लगभग की है। जब गोरखुवाला की ओर से जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता अपनी बाइक पर किसी जरूरी काम से पुरुवाला की ओर आ रहे थे तथा दूसरी विपरीत दिशा से एक बाइक सवार युवक तिब्बती कॉलोनी पुरुवाला की ओर जा रहा था।

अचानक दोनों में जबरदस्त भिड़त हुई। जिससे दोनों बाइक सवार बीच सड़क पर धड़ाम हुए।

गनीमत रही कि इस दौरान सड़क पर कोई दूसरा वाहन नहीं था और दोनों को मामूली सी चोटे आई। अन्यथा कोई बड़ी घटना भी घट सकती थी। ग्रामीणों की मदद से दोनों को निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार दिया गया।वहीं दोनों के बीच मामला शांत भी कराया।

Originally posted 2021-10-05 10:11:22.