भुंगरनी पंचायत में युवा लहर! अब चाहिए ईमानदार और ऊर्जावान नेतृत्व!

भुंगरनी पंचायत में युवा लहर!
हिंदू, मुस्लिम, सिख, — सभी वर्गों की पसंद बने तेजिंदर सिंह सहोता ने प्रधान पद के लिए ठोकी दावेदारी।
जनता कह रही — अब चाहिए ईमानदार और ऊर्जावान नेतृत्व!
देशआदेश/ पांवटा साहिब।
भुंगरनी पंचायत में चुनावी माहौल गरमाने लगा है। पंचायत के ऊर्जावान और लोकप्रिय युवा तेजिंदर सिंह सहोता ने प्रधान पद से चुनाव लड़ने की घोषणा कर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।
तेजिंदर सिंह के समर्थन में युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले पांच वर्षों में पंचायत विकास के मोर्चे पर पिछड़ गई है, इसलिए अब जनता बदलाव और पारदर्शी नेतृत्व चाहती है।
तेजिंदर सिंह ने कहा कि अगर जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है तो वे पंचायत के सर्वांगीण विकास, युवाओं के रोजगार, महिलाओं की भागीदारी और स्वच्छता अभियान जैसे मुद्दों पर मिशन मोड में काम करेंगे।
स्थानीय लोगों का मानना है कि पंचायत को अब ऐसे युवा नेता की जरूरत है, जो ईमानदारी और जनसेवा की भावना से काम करे। तेजिंदर सिंह सहोता का मैदान में उतरना पंचायत की सियासत में नई ऊर्जा लेकर आया है।