Dec 12, 2024
LOCAL NEWS

शहीद सोहन सिंह की पुण्यतिथि: शहीद जवान है देश का गौरव :ऊर्जामंत्री

*मानपुर देवड़ा: शहीद जवान है देश का गौरव:सुखराम

देशआदेश

पांवटा साहिब: अमर शहीद सोहन सिंह के पैतृक गांव मानपुर देवड़ा स्थित शहीदी स्थल पर प्रातः 09:00 बजे भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र ने उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की विशेष उपस्थिति में उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व शहीद की माता रुकमणी व धर्मपत्नी रजनी देवी और भूतपूर्व सैनिक सगंठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष करनैल सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसके उपरांत राष्ट्रीयगान तदोपरांत उपस्थित सभी लोगों ने शहीद सोहन सिंह के स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय व शहीद सोहन सिंह अमर रहे के नारे लगाएउसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने अमर शहीद सोहन सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

भूतपूर्व सैनिक सगंठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष करनैल सिंह ने शहीद सोहन सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। शहीद सिपाही सोहन सिंह 6वीं डोगरा रेजीमेंट मे तैनात थे। वह 2015 में ऑपरेशन राइनो के अंतर्गत ऑपरेशन इफाजत -1 के तहत मणिपुर में तैनात थे। 04 जून 2015 को सिपाही सोहन सिंह वीरगति को प्राप्त हुए। उन्होंने सभी नौजवानों से राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर काम करने की अपील की एवं देश के लिए हमेशा मर मिटने के लिए तैयार रहने की बात की। उसके बाद शहीद परिवार के सदस्यों को शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि सोहन सिंह की शहादत क्षेत्र और पूरे देश के लिए गर्व की बात है उन्होंने शहीद परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

वर्तमान में शहीद सोहन सिंह के परिवार में उनकी माता रुकमणी व धर्मपत्नी रजनी देवी हैं। परिवार, गांव व क्षेत्र के सभी लोगों को सिपाही सोहन सिंह के बलिदान पर गर्व है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि उर्जा मंत्री और परिवार के सदस्यों के अलावा भूतपूर्व सैनिक संगठन पाँवटा-शिलाई से पूर्व अध्यक्ष करनैल सिंह, उपाध्यक्ष सवर्णजीत, सह-सचिव गुरदीप, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, मिडिया प्रभारी दिपू ठुंडू व नरेश कुमार, वरिष्ठ सदस्य नारायण बीरसांटा, निर्मल सिंह, चमेल नेगी, दीपचंद, विजेंदर, सतीश, जगदीश, मामचंद, सुरेन्द्र, दिपक, कपिल जगत सिंह, सुरेश कुमार और कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।