Nov 12, 2024
LOCAL NEWS

ऊर्जा मंत्री का मंगलवार को पांवटा साहिब विस क्षेत्र का प्रवास कार्यक्रम

 

*ऊर्जा मंत्री का 11 अक्तूबर का पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र का प्रवास कार्यक्रम*

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब – बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी 11 अक्तूबर 2022 को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय प्रवास पर होंगे। इस प्रवास कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री विभिन्न परियोजनाओं का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे।

यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 11 अक्तूबर को प्रातः 07:00 बजे ग्राम पंचायत व्यास के ग्राम चांदपुर में व्यास सिंचाई नहर से ला देवी मंदिर संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे तथा प्रातः 08:00 बजे ग्राम पंचायत कुंडियों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोका से ला देवी संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे।

इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री प्रातः 08:30 बजे ग्राम पंचायत कुंडियों में मेन रोड कुंडियों से झाबा बस्ती टोका संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे तथा प्रातः 09:00 बजे ग्राम पंचायत बैंकुआं में मेन रोड बैंकुआं से राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैंकुआं चौधरी बस्ती संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे।

ऊर्जा मंत्री प्रातः 10:00 बजे ग्राम पंचायत अमरकोट में गोंदपुर से बेहडेवाला गिरि नहर के साथ बायें किनारे संपर्क मार्ग का शिलान्यास करेंगे।
-०-