Dec 8, 2025
LOCAL NEWS

बेटी के जन्मदिन पर प्रदीप चौहान ने पीड़ित परिवार को दी 11,000 रुपये की सहायता

बेटी के जन्मदिन पर मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने जरूरतमंद परिवार को दी 11,000 रुपये की सहायता

देशआदेश

मजदूर नेता एवं कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने अपनी बेटी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए पिछले तीन वर्षों से पैर की गंभीर समस्या से जूझ रहे पीड़ित शौकत अली को 11,000 रुपये नकद सहायता प्रदान की। आर्थिक मदद पाकर शौकत अली एवं उनके परिवार ने प्रदीप चौहान जी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इससे पूर्व भी चौहान ने अपने पुत्र के जन्मदिन पर सालवाला स्कूल के बच्चों को पेन, कॉपियां तथा स्वेटर वितरित कर सामाजिक योगदान दिया था। समय-समय पर उनके द्वारा किए जाने वाले ऐसे अनेक कार्य समाज में मानवीय सेवा का प्रेरणादायी उदाहरण हैं।

अपने गांव में भी वे विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और हमेशा लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं।

इस अवसर पर प्रदीप चौहान ने कहा कि “समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करना हमारा नैतिक दायित्व है। क्षेत्र के सभी लोग आगे आएं और ऐसे जनसेवा कार्यों में अपना योगदान दें, ताकि जरूरतमंद परिवारों को राहत मिले और समाज में सहयोग की भावना मजबूत हो।

 

 

अंत में उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया और सामाजिक समरसता एवं मानव सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

 

 

 

Name of account Holder : Mahraj Bano
Account No. 5299127543
Bank : Central Bank of India
Branch : Paonta Sahib
IFSC Code : CBIN0283624
Mobile No. 7876222079
Mobile No. of Patient : 6230415386
Gpay : 7876222079

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *