Jul 5, 2025
LOCAL NEWS

लंपी वायरस महामारी की रोकथाम को लेकर दूध उत्पादक संघ ने लगाया शिविर

लंपी वायरस महामारी की रोकथाम को लेकर दूध उत्पादक संघ ने लगाया शिविर

पशु चिकित्सको ने पशुपालकों को किया जागरूक, संघ ने निःशुल्क बांटी दवाईयां

देशआदेश/पांवटा साहिब

 

पशुओं में तेजी से फैल रही लंपी वायरस महामारी की रोकथाम को लेकर दूध उत्पादक संघ पांवटा साहिब ने बुधवार को एक दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया। शिविर पांवटा साहिब के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर ललित आजमानी, डॉक्टर निकुंज तथा होमोपथिक विशेषज्ञ डॉक्टर रोहतांश नांगिया की देखरेख में लगाया गया।

लंपी वायरस महामारी से निपटने को लेकर सफल शिविर लगाया गया, जिसमें क्षेत्र के आस-पास लगते दर्जनों दुग्ध उत्पादक, डेयरी संचालक, पशुपालको ने भाग लिया तथा पशुओं में फैली महामारी, पशु विभाग की गठित टीमों की मुस्तेदी, सही समय पर उपचार, देखरेख आदि विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।

दूध उत्पादक संघ के प्रधान अमरजीत सिंह बिट्टा, सचिव जयदीप शर्मा आदि संघ सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि बद्रीपुर स्थित ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थानीय प्रधान राजवीर सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय निःशुल्क शिविर लगाया गया। जिसमें पशु चिकित्सक की टीम उपस्थित रही तथा लंपी रोग की रोकथाम एवं उपचार से संबंधित जानकारी दी।

इस दौरान संघ ने शिविर में उपस्थित पशुपालकों को लंपी वायरस रोग की निशुल्क दवाईयां वितरित की। वहीं पशु चिकित्सकों ने महामारी रोग से निपटने के लिए अपने-अपने सुझाव दिये और बीमार पशुओ को किस तरह बचाया जाए। इसकी जानकारी दी।

इस अवसर पर किसान यूनियन के अध्यक्ष तरसेम सिंह, गुलजार सिंह, बद्रीपुर पंचायत प्रधान राजवीर सिंह और दूध उत्पादक संघ के अध्यक्ष अमरजीत बिट्टा, महासचिव जयदीप शर्मा, दिनेश ठाकुर, परविंदर सिंह, करतार सिंह समेत दर्जनों पशुपालन उपस्थित रहे।

Originally posted 2022-08-25 00:00:02.