पांवटा साहिब: प्रांजल तोमर बने एनएसयूआई अध्यक्ष
राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में प्रांजल तोमर बने एनएसयूआई अध्यक्ष
देशआदेश हिमाचल
राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में एनएसयूआई की नई इकाई का गठन किया गया, जिसमें प्रांजल तोमर को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर छात्र संगठन के युवा साथियों ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि वे सौंपे गए दायित्वों का ईमानदारी व निष्ठा से निर्वहन करेंगे।
प्रांजल तोमर पांवटा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, उद्यमी एवं समाजसेवी मनीष तोमर के पुत्र हैं। उनकी माता लीला तोमर गांव भैला से ताल्लुक रखती हैं। वर्तमान में उनका परिवार पांवटा साहिब के शुभखेड़ा क्षेत्र में निवास करता है।
प्रांजल तोमर को वर्ष 2023 में संगठन में कार्य करने का अवसर मिला था। संगठन द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारियां सौंपी गईं, उन्हें उन्होंने मेहनत और लगन के साथ निभाया। उम्मीद जताई जा रही है कि वे आगे भी संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर प्रांजल तोमर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष टोनी ठाकुर, जिला अध्यक्ष मनदीप ठाकुर एवं मनीष तोमर का आभार व्यक्त किया।

