May 9, 2024
LOCAL NEWS

श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन:सारस्वत

नाग नावणा मंदिर में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन: सारस्वत

न्यूज़ देशआदेश

दून पांवटा के गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला में सात दिन 22 मार्च से 28 मार्च तक श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन सालवाला, पुरुवाला, अंबिवाला ग्राम वासियों द्वारा कराया जा रहा है। यह जानकारी कथा व्यास
आचार्य प्रदीप सारस्वत निवासी गांव शमाह ने दी है।

उन्होंने बताया कि श्रीमद भागवत सप्ताह यज्ञ के आयोजन के पहले दिन भव्य कलश यात्रा महिलाओं के द्वारा सीर पर कलश लेकर डीजे के धुन में निकाली जाएगी गई। पहले दिन का कार्यक्रम जल यात्रा, वेदी स्थापना आदि कथा के साथ शुरुआत होगी।

श्रीमद भागवत में श्रीकृष्ण के पूरे जीवन चरित्र समेत विभिन्न कथाओं एवं समाज मे फैली कुरीतियों को दूर करने का विस्तार से वर्णन होगा है।

आचार्य प्रदीप सारस्वत ने आगे कहा कि श्री मद्भागवत कथा आयोजित कराने तथा सुनने वाले व्यक्तियों-परिवारों के पूर्वजों को शांति और मुक्ति मिलती है।

इसे सुनने के क्रम में आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति करते हुए आप सांसारिक दुखों से निकल पाते हैं।

भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ में प्रवचन सुनने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती हैं, जिसको श्रद्घालु बड़े ही श्रद्घा से श्रवण करते है और भागवत को सुनकर उनकी बातों को जीवन मे उतारने का प्रयास करेंगे हैं।

कथा स्थल : नाग नावणा महाराज मन्दिर, डोबरी सालवाला ( पुरूवाला)

कार्यक्रम
दिनांक : 22 मार्च से 28 मार्च 2023 तक

मंगल कलश यात्रा : 22 मार्च, 09:00 बजे प्रातः

नित्य पूजन : प्रात: 09 बजे से 11:00 बजे तक

श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन : सांय 01:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक

भण्डारा
प्रत्येक दिन : सांय 04:00 बजे से प्रभु इच्छा तक

कथा व्यास
आचार्य प्रदीप सारस्वत