महाविद्यालय भरली आंज भोज में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना संपन्न
महाविद्यालय भरली आंज भोज में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना संपन्न
न्यूज़ देशआदेश
राजकीय महाविद्यालय भरली आंज भोज में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का समापन एक रंगा रंग कार्यक्रम के साथ हुआ।
शिविर के समापन समारोह में सेवानिवृत प्रोo देवेंद्रा गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रजवलित कर समापन समारोह का शुभारंभ किया गयाl
इस शिविर में महाविद्यालय के 25 स्वयंसेवीयों ने भाग लिया। जिनमें 5 लड़के व 20 लड़कियाँ शामिल थी l प्राचार्य डा जगदीश ने मुख्य अथिति का विधिवत रूप से स्वागत किया और बताया कि किस तरह से उन्होंने कठिन परिश्रम करके समाज में एक सकारात्मक पहचान बनाई।
तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी प्रो कांता चौहान ने सात दिनों में करवाई गई विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा की स्वयमसेवियो को हमेशा अपना एहम त्याग करके निस्वार्थ भावना से समाज सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।
उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी तथा स्वयसेवियों को सफलतापूर्वक सात दिवसीय शिविर पूरा करने पर बधाई दी l
इस सात दिवसीय विशेष शिविर में अभय चौहान और पिंकी कुमारी को सर्वश्रेष्ठ स्वेयमसेवी चुना गया।
इस कार्यक्रम में स्वयंसेवी ने मन मोह लेने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मुस्कान ने सात दिन के पहाड़ी समाचार प्रस्तुत करके सबका मनोरंजन किया।
अंत में स्वयंसेवियों ने पहाड़ी नाटी का प्रदर्शन किया। मंच संचालन स्वयंसेवी मोनिका और तनीषा द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ट प्रो टीटी सिंह, डॉ दीपाली भंडारी, प्रो स्वाति चौहान, प्रो सुशील तोमर, अंजना कुमारी, गैर शिक्षक वर्ग में जे ओ ए नमित कुमार व जे ओ ए सोनम उपस्थित रहें।