जलशक्ति मंडल पांवटा में 24 करोड़ से 60 ट्यूबवेल होंगे स्थापित : सुखराम
जलशक्ति मंडल पांवटा में 24 करोड़ से 60 ट्यूबवेल होंगे स्थापित : सुखराम
खेतों को सिंचाई की सुविधा और पेयजल उपलब्ध करवाने को वचनबद्ध सरकार:ऊर्जामंत्री
देश आदेश पांवटा साहिब
किसानों के खेतों को सिंचाई की सुविधा देने और लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जलशक्ति मंडल पांवटा में 60 ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे। इस पर 24 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है। यह बात ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कही।
वे पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के सूरजपुर में 19 लाख से निर्मित होने वाले सिंचाई ट्यूबवेल के भूमि पूजन कर रहे थे। लोगों को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जलशक्ति मंडल पांवटा की चालू वित वर्ष के दौरान लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 12 ट्यूबवेल स्थापित किए जा रहे हैं। इन पर 9 करोड़ 36 लाख रुपये की राशि व्यय की जा रही है।
इसके अतिरिक्त किसानों के खेतों मेें सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 14 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से 48 ट्यूबवेल स्थापित किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि किसानों के खेतों को पानी मिले, जिससे पैदावार अच्छी हो और उनकी आय में वृद्धि हो सके।
उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में पहली बार पांवटा के हरिपुर टोहाना और पीपलीवाला में दो मंडियों में 1 लाख 52 हजार क्विंटल धान की खरीद की गई, जिसके तहत 30 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खाते में जमा करवाई गई। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने 38 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पातलियों नंबर एक और नंबर दो सिंचाई ट्यूबवेल का भी भूमि पूजन किया।
उन्होंने बताया कि इन ट्यूबवेलों के स्थापित होने से इस क्षेत्र की 20 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति अरशद रहमान, अधिशासी अभियंता केएल चौधरी, भाजपा नेता राहुल चौधरी, चरणजीत सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत पातलियों सज्जन कुमार सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Originally posted 2022-01-01 23:51:42.