कांग्रेस ने हिमाचल की तीन लोकसभा सीटों पर की है केंद्रीय पर्यवेक्षकों की तैनाती
कांग्रेस ने हिमाचल की तीन लोकसभा सीटों पर की है केंद्रीय पर्यवेक्षकों की तैनाती
देशआदेश मीडिया
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हिमाचल की तीन लोकसभा सीटों पर केंद्रीय पर्यवेक्षकों की तैनाती की है। शिमला संसदीय सीट पर अभी तैनाती होनी बाकी है।
मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए संजय दत्त, हमीरपुर के लिए वरिष्ठ नेता अनीस अहमद और कांगड़ा के लिए धीरज गुर्जर को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
संजय दत्त पूर्व में कांग्रेस प्रदेश सहप्रभारी रह चुके हैं। हिमाचल में कांग्रेस को एकजुट करने व चुनाव में जीत दिलाने में इनकी अहम भूमिका थी। हिमाचल की राजनीति को वह अच्छी तरह से समझते हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंजूरी के बाद राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
एक जून को होंगे हिमाचल की चारों सीटों पर चुनाव
पर्यवेक्षक संसदीय क्षेत्रों में समन्वय बनाने का काम करेंगे। तीनों सीटों पर इन नेताओं की देखरेख में लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा। पार्टी हाईकमान को भी ये चुनावी फीडबैक देंगे।
हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण में पहली जून को चुनाव होने हैं। इसी तरह प्रभारी, सहप्रभारी पहले ही तैनात कर दिए गए हैं।