शिक्षा विभाग: प्री प्राइमरी स्कूलों में इस माह शिक्षक भर्ती के आसार कम
शिक्षा विभाग: प्री प्राइमरी स्कूलों में इस माह शिक्षक भर्ती के आसार कम, जानें वजह
देशआदेश शिमला
सार
शिक्षा विभाग की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित नर्सरी टीचर ट्रेनिंग और अर्ली चाइल्ड हुड केयर का कोर्स करने वालों को भर्ती में मौका दिया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के प्री प्राइमरी स्कूलों में इस माह शिक्षक भर्ती के आसार कम हैं। नर्सरी टीचर ट्रेनिंग के संस्थानों की मान्यता को लेकर शिक्षा विभाग ने केंद्रीय मंत्रालय से कुछ जानकारियां मांगी हैं। प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने से पहले शिक्षा विभाग एनटीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों की पड़ताल करना चाहता है, ताकि भर्ती शुरू होने पर कानूनी अड़चन ना आए। नर्सरी और केजी कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के लिए चार हजार शिक्षक भर्ती किए जाने हैं। 70 फीसदी पद एनटीटी और 30 फीसदी पद आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं से भरने का प्रस्ताव है। ऐसे में अब मार्च में होने वाली कैबिनेट बैठक में शिक्षक भर्ती को लेकर नया प्रस्ताव जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित नर्सरी टीचर ट्रेनिंग और अर्ली चाइल्ड हुड केयर का कोर्स करने वालों को भर्ती में मौका दिया जाएगा।
शिक्षकाें के 70 फीसदी पद एनटीटी और अर्ली चाइल्ड हुड केयर कोर्स तथा 30 फीसदी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भरने का प्रस्ताव है। आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता को लेकर कैबिनेट बैठक में अंतिम फैसला होगा। सरकारी स्कूलों में चलाई जा रही नर्सरी और केजी की कक्षाओं के लिए भर्ती किए जाने वाले शिक्षकों में एनटीटी और अर्ली चाइल्ड हुड केयर कोर्स कोटे के 70 फीसदी पदों में से 35 फीसदी पद बैचवाइज और 35 फीसदी पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। एनसीटीई के नियमों के तहत भर्ती की जाएगी। विभागीय अधिकारियों की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव में दस विद्यार्थियों से अधिक संख्या वाले स्कूलों में शिक्षक भर्ती करने और शिक्षकों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तय करने की सिफारिश की गई है।
Originally posted 2022-02-13 01:28:49.