Jan 24, 2026
Latest News

हाटी कर्मचारी समिति जिला अध्य्क्ष जीएस चौहान ने हाटी समुदाय के पक्ष में रिपोर्ट आने पर सवा तीन लाख लोगों को दी बधाई।

हाटी कर्मचारी समिति जिला अध्य्क्ष जीएस चौहान ने हाटी समुदाय के पक्ष में रिपोर्ट आने पर सवा तीन लाख लोगों को दी बधाई।

न्यूज़ देशआदेश

रजिस्ट्रार जनरल ऑफ़ इंडिया द्वारा हाटी समुदाय के पक्ष में रिपोर्ट सोंपे जाने पर जिला सिरमौर के समस्त ट्रांसगिरी क्षेत्र में रहने वाले सवा तीन लाख लोगों को हार्दिक बधाई l जनजातीय दर्जे को लेकर 50 वर्षो से जारी शांतिपूर्ण संघर्ष का यह बहुत ही सफल परिणाम है जिसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार का शीर्ष नेतृत्व धन्यवाद का पात्र है l अब इस क्षेत्र को जनजातीय दर्जा घोषित होने की सबसे बड़ी रूकावट दूर हो गई है l इस उपलब्धि के लिए माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, माननीय सांसद सुरेश कश्यप तथा सिविल सप्लाई कारपोरेशन के अध्यक्ष बलदेव तोमर का विशेष आभार l इस मुहीम को यहाँ तक पहुँचाने के लिए केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ अमी चंद कमल, महासचिव श्री कुंदन शास्त्री सहित सभी कर्मचारी तथा गैर कर्मचारी सक्रिय सदस्यों का भी बहुत बहुत धन्यवाद l महाखुमलियों में उमड़ी भीड़ का भी इसमें सबसे बड़ा योगदान है l

Originally posted 2022-04-26 01:10:43.