Dec 12, 2024
LOCAL NEWS

द स्कॉलर्स होम में 184 बच्चों का हुआ टीकाकरण:नारंग

द स्कॉलर्स होम में 184 बच्चों का हुआ टीकाकरण

न्यूज़ देशआदेश

द स्कॉलर्स होम विद्यालय के डायरेक्टर नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने बताया कि आज दिनांक 26 अप्रैल 2022 को स्कूल के प्रांगण में 184 विद्यार्थियों का टीकाकरण हुआ । उनको CORBEVAX (कॉर्बेवक्स) टीका लगाया गया जिसमें 12 वर्ष से लेकर 14 वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इस सर्व टीकाकरण अभियान में अभिभावक अपने बच्चों को लेकर दिए गए समय पर विद्यालय पहुंचे और टीकाकरण करवाया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बीएमओ डॉक्टर अजय दयोल, हेल्थ सुपरवाइजर जगमोहन , CHO अदिति शर्मा, मीना, रश्मि, आदि उपस्थित थे।

Originally posted 2022-04-26 10:07:24.