Dec 3, 2024
HIMACHAL

हिमाचल में कांग्रेस की प्रदेश, जिला और ब्लॉक इकाइयां भंग

Himachal Congress: प्रदेश, जिला और ब्लॉक इकाइयां भंग, प्रतिभा सिंह ने लिखा था पत्र

State district and block units of Congress dissolved in Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की संपूर्ण प्रदेश इकाई, जिला अध्यक्षों और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। जिसकी नोटिफिकेश कांग्रेस ने जारी की है।

 

 

 

 

 

 

 बता दें कि हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने हाईकमान को पत्र लिखकर पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नए सिरे से गठन की मंजूरी मांगी थी। प्रतिभा सिंह ने संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों की जगह नई नियुक्तियां करने का हाईकमान से अधिकार मांगा था। नोटिफिकेशन देखें

हिमाचल में अब प्रदेश सहित जिला और ब्लॉक स्तर पर नए सिरे से कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। हालांकि नई कार्यकारिणी का गठन कब तक होगा

। इसको लेकर अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं, लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में इस बारे में हाईकमान से चर्चा करने के बाद फैसला लिया जा सकता है।
 नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर पार्टी हाईकमान कोई जल्दबाजी नहीं करेगा।
 प्रदेश कांग्रेस ने पहले ही प्रदेश सहित जिला और ब्लॉक स्तर पर निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर किए जाने की बात कह दी है। इसी आधार पर कांग्रेस की कार्यकारिणी को भंग किया गया है।