Apr 19, 2025
POLITICAL NEWS

मोहब्बत अली को मिली नई जिम्मेदारी, बने युवा कांग्रेस पांवटा के वर्किंग प्रेजिडेंट 

मोहब्बत अली को मिली नई जिम्मेदारी, बने युवा कांग्रेस पांवटा के वर्किंग प्रेजिडेंट 

न्यूज़ देशआदेश

 

पांवटा साहिब से पूर्व मे युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रहे मोहब्बत अली को युवा कांग्रेस पांवटा साहिब का वर्किंग प्रेजिडेंट बनाया गया है। इस बाबत युकां के प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने आदेश जारी कर दिये है। इसके साथ ही रेणुका जी की कमान तजेंद्र सिंह कमल को दी गई है।

 

उधर, मोहब्बत अली के वर्किंग प्रेजिडेंट बनाये जाने पर भंगानी जोन कांग्रेस प्रभारी प्रदीप चौहान ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में पांवटा साहिब में युवा कांग्रेस फिर से सशक्त रूप से उभरेगी।

गोर हो कि बीते माह युकां के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने आम आदमी पार्टी ज्वायन की। उसके बाद उनके नेतृत्व में पांवटा साहिब युकां के अध्यक्ष

सहित दर्जनो पदाधिकारियों ने इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था।

Originally posted 2022-04-29 11:59:00.