Himachal Electricity Prepaid Meter: हिमाचल में बिजली के प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी, जानें क्या होगा फायदा
हिमाचल प्रदेश में अब बिजली के प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। उपभोक्ता परिवार की जरूरत के हिसाब से मोबाइल फोन की तरह मीटर रिचार्ज करवा सकेंगे। जानें पूरी खबर…
हिमाचल प्रदेश में जल्द ही बिजली उपभोक्ताओं को प्रीपेड मीटर की सुविधा मिलने लगेगी। उपभोक्ताओं को वर्तमान टैरिफ से एक फीसदी कम दरें प्रीपेड मीटर पर मिलेंगी। राज्य बिजली बोर्ड प्रबंधन ने प्री पेड मीटर लगाने की व्यवस्था के लिए कमेटी गठित कर दी है। जल्द ही कमेटी की ओर से अपनी रिपोर्ट प्रबंध निदेशक को सौंपी जाएगी।
इसके बाद मामला सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। प्रीपेड मीटर लगाने वाले उपभोक्ता से मीटर की सिक्योरिटी राशि नहीं ली जाएगी। मीटर मोबाइल फोन की तर्ज पर रिचार्ज होंगे।
प्रीपेड मीटर लगने पर प्रदेश के साढ़े 19 लाख से अधिक उपभोक्ता परिवार की जरूरत के हिसाब से मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज करवा सकेंगे। स्मार्ट मीटर में बिजली खपत और बिल की जानकारी सीधे उपभोक्ता के मोबाइल पर चली जाएगी।
रिचार्ज करने के लिए बिजली बोर्ड प्रदेश में विभिन्न स्थानों में वेंडिंग मशीनें लगाएगा। रिचार्ज का पैसा खत्म होने से पहले उपभोक्ताओं को बत्ती गुल होने का एसएमएस मिलेगा।
केंद्र सरकार के निर्देशानुसार बिजली बोर्ड ने प्रीपेड मीटर को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है। प्रीपेड मीटर कनेक्शन से बिजली चोरी पर लगाम लगेगी।