Apr 5, 2025
LOCAL NEWS

पंचायत ने गांव में चलाया सफाई अभियान:प्रधान

पंचायत ने गांव में चलाया सफाई अभियान:प्रधान

गांव को स्वच्छ बनाएं रखने में करें सहयोग:प्रेम सिंह
न्यूज़ देशआदेश

पांवटा खण्ड की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार से गांव में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने गांव के युवाओं व सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर गांव की गलियों की निकासी के नालों की साफ-सफाई की ।

प्रधान ने बताया कि गांव को स्वच्छ बनाने के लिए पंचायत द्वारा एक सप्ताह तक सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उनकी टीम ने गांव से प्लास्टिक व पॉलिथीन भी एकत्रित की। उन्होंने गांव के युवाओं से सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन अभियान में सहयोग करते हुए गांव को स्वच्छ रखने में पंचायत का सहयोग करने की अपील की है।

इस अभियान में वार्ड सदस्या सूखा धीमान, शिमला देवी, तेग सिंह, अनिल, जगदीश चंद, नाजरो, राणो देवी के अलावा गांव की महिलाओं व युवाओं ने सहयोग किया।

Originally posted 2022-05-28 09:14:23.