Jul 27, 2024
Uncategorized

सर्वोदय पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव की रही धूम:हरीश

सर्वोदय पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव की रही धूम: हरीश

 

विभिन्न वेश-भूषाओं में दिखे नन्हें मुन्ने बच्चे, बन गए नटखट नंद गोपाल:जगदीश चौधरी

 

देशआदेश

पांवटा साहिब:- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर क्षेत्र के कई स्कूलों में उत्सव आयोजित किए गए। इसमें नन्हें-मुन्ने बच्चे नटखट नंद गोपाल की भूमिका में नजर आए। कोई कृष्ण कन्हैया बना तो कोई बनी राधा। बच्चों की प्रस्तुति पर अभिभावकों ने भी खूब उत्साह बढ़ाया।

अजौली स्थित सर्वोदय पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण की भूमिका में नजर आए। राधा-कृष्ण के अलावा वासुदेव, देवकी, ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी को मनमोह लिया। इस दौरान झांकी भी लगाई गई। स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति चौधरी ने जानकारी दी।

स्कूल के डायरेक्टर जगदीश चौधरी और हरीश चौधरी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि कैसे भगवान श्री कृष्ण ने बल और बुद्धि से बुराई पर विजय प्राप्त की।

 

इस दौरान खूब रंगारंग कार्यक्रम हुए और कार्यक्रम में विभिन्न वेश-भूषाओं में नन्हें मुन्ने बच्चों को देखकर अभिभावको ने खूब सराहना की।